नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शक्ति के खिलाफ लड़ाई वाले बयान पर भाजपा ने बुधवार को चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद कहा कि उन्होंने राहुल गांधी का पूरा बयान पढ़ा है. वह हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रहे हैं, ऐसी बात बोलना शर्मनाक है. भाजपा ने आयोग को दी शिकायत में कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने ईवीएम के खिलाफ भी बयान दिया है. मुंबई की रैली में कहा था कि हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है, हम शक्ति से लड़ रहे हैं, एक शक्ति से लड़ रहे हैं, अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. सही है कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. हिंदुस्तान की हर संस्था में है. सीबीआई में है, ईडी में है, आयकर विभाग में है.

मुंबई की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समापन रैली में अपनी टिप्पणी के एक दिन बाद राहुल गांधी ने सोमवार को स्पष्ट किया था कि वह किसी धार्मिक शक्ति की बात नहीं कर रहे थे बल्कि अधार्मिकता, भ्रष्टाचार और झूठ की शक्ति की बात कर रहे थे.