BJP-Congress Bank Balance: पिछले 12 साल से केंद्र में सत्तासीन बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही सबसे अमीर पार्टी भी है। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस देश की दूसरे सबसे अमीर पार्टी है। हालांकि दोनों ही पार्टियों के बीच बैंक बैलेंस का अंतर गैप बहुत ज्यादा है। बीजेपी और कांग्रेस के बैंक बैलेंस में 10 हजार करोड़ का अंतर है। ये दावा कांग्रेस सांसद अजय माकन (Ajay Maken) ने संसद में किया है।
राज्यसभा में गुरुवार को चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद अजय माकन ने कहा कि जीवंत लोकतंत्र में तीन बुनियादी शर्तें- सबके लिए समान अवसर, पारदर्शिता और विश्वसनीयता महत्वपूर्ण होती हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार इन मानकों पर खरी नहीं उतरती। माकन ने कहा कि वह कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी हैं और पिछले दो-तीन साल से पार्टी का हिसाब यानी आय-व्यय का ब्यौरा वह देते हैं। साथ ही दूसरे दलों का हिसाब भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखते हैं।
उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस और बीजेपी के आय-व्यय के ब्यौरे का अनुपात 60:40 का था लेकिन 2019 में यह अनुपात चौंकाते हुए पूरी तरह बदल गया। उन्होंने कहा कि अनुपात 8:92 हो गया और बीजेपी की आय में 11 फीसदी की वृद्धि हुई और यह सिलसिला आगे भी जारी है।
वित्तीय असमानता पर निशाना
माकन ने वित्तीय असमानता पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2024 के बीच बीजेपी और कांग्रेस की आर्थिक क्षमता में भारी असमानता पैदा हो गई है। उनके अनुसार, 2004 में बीजेपी का बैंक बैलेंस 87.96 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 10,107.2 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं कांग्रेस का बैलेंस 38.48 करोड़ रुपए से केवल 133.97 करोड़ रुपए हुआ।
अजय माकन के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस का बैंक बैलेंस:
- 2004: कांग्रेस – 38 करोड़ और बीजेपी – 88 करोड़
- 2009: कांग्रेस – 221 करोड़ और बीजेपी – 150 करोड़
- 2014: कांग्रेस – 390 करोड़ और बीजेपी – 295 करोड़
- 2019: कांग्रेस – 315 करोड़ और बीजेपी – 3,562 करोड़
- 2024: कांग्रेस – 133 करोड़ और बीजेपी – 10,107 करोड़
कांग्रेस को 210 करोड़ रुपए का नोटिस
अजय माकन ने कहा कि 2024 के चुनाव की घोषणा 16 मार्च को हुई लेकिन एक माह पहले 13 फरवरी को कांग्रेस के खाते सील हो गए। उन्होंने कहा कि आयोग से पूछने पर जवाब नहीं मिला और आयकर विभाग ने कांग्रेस को 210 करोड़ रुपए का नोटिस दिया। उन्होंने कहा कि हमारे बैंक अकाउंट से 133 करोड़ रुपए का आयकर काट लिया गया और फिर 23 मार्च को हमारे खाते खुले। प्रमुख विपक्षी दल कैसे चुनाव की तैयारी करेगा?
कांग्रेस को चंदा देने से डरते हैं उद्योगपति
माकन ने दावा किया कि बड़े उद्योगपति अब 95:5 के अनुपात में भी कांग्रेस को चंदा देने से डरते हैं, क्योंकि जैसे ही वे ऐसा करेंगे, ईडी और आईटी पीछे पड़ जाएंगे। उन्होंने पूछा कि ऐसी स्थिति में लोकतंत्र कैसे बच सकता है, जब सत्तारूढ़ पार्टी के पास विपक्ष की तुलना में 75 गुना अधिक धन हो। माकन ने कहा कि जीवंत लोकतंत्र में तीन बुनियादी शर्तें- सबके लिए समान अवसर, पारदर्शिता और विश्वसनीयता महत्वपूर्ण होती हैं. उन्होंने दावा किया कि तीनों बातों के संदर्भ में एनडीए सरकार मानकों पर खरी नहीं उतरती।
चुनाव आयोग के मुताबिक दोनों राजनीतिक दलों के बैंक बैलेंस में कितना अंतर
वहीं निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास 31 मार्च, 2024 तक 7,113.80 करोड़ रुपये की नकदी और बैंक बैलेंस था जबकि प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास 857.15 करोड़ रुपये की धनराशि थी। आंकड़ों के अनुसार बीजेपी ने वर्ष 2023-24 के दौरान 1,754.06 करोड़ रुपये खर्च किए, जो 2022-23 में खर्च किए गए 1,092 करोड़ रुपये से 60 प्रतिशत अधिक है। इसकी तुलना में कांग्रेस ने 2023-24 के दौरान 619.67 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि 2022-23 में उसने 192.56 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
निर्वाचन आयोग को वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, भाजपा को 2023-24 के दौरान चुनावी बॉन्ड व्यवस्था के माध्यम से 1,685.69 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त हुआ, जबकि उसके पिछले वर्ष यह 1294.15 करोड़ रुपये था। सत्तारूढ़ दल ने वर्ष के दौरान 2,042.75 करोड़ रुपये का अन्य चंदा भी प्राप्त किया जबकि उसके पिछले वर्ष 2022-23 में उसे 648.42 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त हुआ था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



