रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने आज छत्तीसगढ़ में आने वाले 2018 चुनाव को लेकर मैराथन बैठके लीं. बैठक के बाद उन्होंने बताया की भले ही पार्टी के अन्दर नेताओं के बीच मतभेद हों, लेकिन मन भेद के लिए जगह नहीं है. और जो मत भेद हैं उसे भी जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. वही उन्होंने यह भी कहा की सत्ता और संगठन में तालमेल बना कर चलने के निर्देश दिए गये हैं. पिछले 5 चुनावों को भी मैने देखा है, इसलिए मैं दावे के साथ कहता हूँ कि 65 प्लस का लक्ष्य इसबार पार्टी हासिल करेगी.
कोरग्रुप की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम डॉ रमन सिंह ने भी कहा आने वाले चुनाव तक कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की गई है. संकल्प सिद्धि को लेकर भी तैयारी जोरो पर है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भी बताया की संगठन के कार्यों की जिलेवार समीक्षा की गई है.
कोयले की कमी से नहीं होगी बिजली में कमी:-
छत्तीसगढ़ में कोयले की कमी से बिजली उत्पादन में कमी की बात को सीएम ने सिरे से नकारते हुए कह की कोयले की कमी का छत्तीसगढ़ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं होगी. केंद्र और राज्य के कोटे से राज्य को बिजली का लाभ मिलेगा.
जेपी नड्डा और सुदर्शन भगत 28 को आएँगे छत्तीसगढ़:-
28 को रायपुर पहुँचेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा. सुदर्शन भगत सोमवार को बिलासपुर में संकल्प से सिद्धि तक के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वे बीजेपी के संकल्प सिद्धि कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश के स्वास्थ्य को लेकर के हालात पर जानकारी लेंगे. वहीं 30 अगस्त को केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ में इसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.