कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अब तक आपने निगम पार्षदों को सफाई करवाते हुए ही देखा होगा। लेकिन ग्वालियर से एक मामला सामने आया है जिसकी अब पूरे प्रदेश भर में चर्चा हो रही है। यहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की विधानसभा के भाजपा पार्षद खुद ही सीवर में उतर गए और सफाई करने लगे। पार्षद का आरोप है कि नगर निगम सीवर की सफाई नहीं कर रहा जिसके चलते क्षेत्रीय लोग उनके दरवाजों पर खड़े होते हैं। जनता ने उन्हें वोट देकर चुना है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी है कि अब वह खुद ही सीवर की सफाई करेंगे। हालांकि भाजपा पार्षद के सीवर में उतरकर किए गए प्रदर्शन के बाद नगर निगम की आंखें खुली और उन्होंने मशीन के जरिए सीवर की सफाई कराई।

दरअसल ग्वालियर विधानसभा के गदाईपुरा इलाके की आधा दर्जन से ज्यादा कॉलोनी के ओवरफ्लो सीवर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। आए दिन लोगों के घर में सीवर का पानी भर रहा था और परेशान लोग अपने क्षेत्रीय भाजपा पार्षद देवेंद्र राठौर के दरवाजे पर खड़े हो रहे थे। ऐसे में पार्षद ने जब नगर निगम से सीवर सफाई के लिए कहा और सफाई नहीं हुई तो ऐसी स्थिति में वह खुद ही सीवर में उतर गए और सफाई करने लगे। पार्षद ने एक के बाद एक अलग-अलग सीवर चैंबरों में उतरकर सफाई की जिसका वीडियो नगर निगम आयुक्त तक पहुंचा। आनन फानन में नगर निगम का सफाई अमला पहुंचा और मशीनों के जरिए भरे हुए सीवरो की सफाई की गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर ओवरफ्लो होने के चलते आसपास के इलाकों में लोग काफी परेशान हो रहे थे। इसके साथ ही क्षेत्र में कई तरह की बीमारियां भी लोगों को घेर रही थी। पार्षद के घर पर जब लोगों ने प्रदर्शन किया तो फिर पार्षद ने खुद ही सीवर में उतरकर सफाई करने की ठानी और उसके बाद नगर निगम भी जागा और मशीनों के जरिए आसपास के इलाके के सभी सीवर चैंबर साफ किये गए।

वार्ड क्रमांक 15 बीजेपी पार्षद देवेंद्र राठौर का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी सोए हुए हैं। वहीं कांग्रेस की महापौर का भी नगर निगम के अधिकारियों पर कोई अंकुश नहीं है। यही वजह है कि ग्वालियर विधानसभा के साथ ही शहर के सभी वार्डों में सीवर की बदहाली से लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने आज इस मुहिम की शुरुआत की है। यदि आने वाले दिनों में यही हालत रहेंगे तो ऐसी स्थिति में सीवर में उतरने से लेकर जनता के लिए लड़ाई करने के लिए प्रदर्शन जारी रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H