सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है.जलवाहिनी कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम के आमंत्रण पत्रिका में नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर का नाम नहीं होने से आज बीजेपी पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की है. पार्षदों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए संबंधित दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही बीजेपी पार्षदों ने इसे सोची समझी साजिश बताते हुए महापौर प्रमोद दुबे पर नाम हटवाने का आरोप लगाया है.

यतियतन लाल वार्ड क्र.04 एवं बंजारी माता वार्ड क्र.05 में लगभग 10.30 करोड के अमृत मिशन फेस -02 योजानंतर्गत पानी टंकी एवं टैंकर मुक्ति करने हेतु जलवाहिनी कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर का नाम नहीं होने एक बार फिर मामला तूल पकड़ता हुआ दिख रहा हैं.

बीजेपी के पार्षदों ने बताया कि नगर निगम प्रोटोकॉल को फ़ॉलो नहीं कर रहा है ये पहला कार्यक्रम नहीं है इससे पहले कई कार्यक्रम जैसे राज्यपाल का स्वागत कार्यक्रम निगम द्वारा आयोजित किया गया था इसमें भी नाम नहीं छापा गया था.

तो वहीं इस मामले पर महापौर प्रमोद दुबे ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों का नाम छूटना गगलत बात है जनता ने चुनकर भेजा है और विपक्ष का नेता प्रतिपक्ष है उनका नाम नहीं होना एक बड़ी चूक है चूंकि ये काम निगम प्रशासन का है और ऐसी गलती करने वालों को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया गया हैअब सवाल साज़िश का तो कार्ड में नाम को लेकर में क्या साज़िश कर सकता हूं. कोई बड़ा मामला होता तो इस तरह की बात समझ में आती.

तो वहीं अपर आयुक्त लोकेशवर साहू ने बताया कि बीजेपी के पार्षदों ने आमंत्रण कार्ड में नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर का नाम छूटने को लेकर आज ज्ञापन सौंपा हैं.