रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राजधानी के महापौर एजाज ढेबर के उस बयान को राजनीतिक सोच के दीवालिएपन का परिचायक बताया है जिसमें देशभर की स्वच्छता रैंक में रायपुर को शून्य अंक मिलने पर महापौर ने केंद्र सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है। श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी नाकामियों को ढँकने के लिए महापौर अब ऊलजलूल टिप्पणी कर खंभा नोचने की कवायद कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि रायपुर को स्वच्छता रैंक में स्थान नहीं मिलने पर महापौर का यह कहना हास्यास्पद है कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस शासित निगम होने के कारण रायपुर के साथ पक्षपातपूर्ण रवैए के परिचय दिया है। यदि रैंक देने का यही मापदंड होता तो अंबिकापुर को कैसे स्वच्छता रैंक में गौरवपूर्ण स्थान मिल गया? श्रीवास्तव ने कहा कि दरअसल रायपुर के महापौर अपनी नाकामी के दंश से बिलबिला रहे हैं। उनके कार्यकाल में राजधानी रायपुर में स्वच्छता का आलम तो यह रहा है कि लोगों को पीने के लिए साफ पानी तक के लिए मुहाल होना पड़ रहा है और एक तरफ कोरोना महामारी के भयावह दौर के बीच दूसरी तरफ राजधानी के हजारों लोग पीलिया तथा दीगर संक्रामक बीमारियों से जूझने के लिए विवश हो रहे हैं। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि महापौर पहले अपनी ज़िम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभाएँ और राजधानी की नागरिक ज़रूरतों की आपूर्ति को दुरुस्त करें फिर अपने लिए किसी स्थान की अपेक्षा रखें और हर बात के लिए मोदी-विरोध के ग़ैर ज़िम्मेदाराना आचरण से भी बचें।