चित्रकूट। मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी ने भाजपा उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को 14 हजार 3 सौ 33 वोटों से हरा दिया है. इस जीत के साथ कांग्रेस अपनी सीट बचाने में कामयाब रही. यहां 9 नवंबर को मतदान हुआ था.
चित्रकूट की जीत कांग्रेस के लिए इस लिहाज से अहम मानी जा रही है कि अगले महीने गुजरात के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं. वहीं अगले वर्ष 2018 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीन दिन तक चित्रकूट में थे और उन्होंने यहां कई आमसभाएं की थीं. बावजूद इसके यहां भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा.