वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में आज बिलासपुर में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने नेहरू चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.

धरना-प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव सहित विधायक रजनीश सिंह और विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के अलावा बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे. मंच से भाजपा नेताओं ने ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश के मुखिया ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही थी, जिसका अध्यादेश भी जारी किया गया. लेकिन जब विधानसभा में विधेयक लाकर पारित कराने की बात आई सरकार ने जानबूझकर इसे पारित नहीं किया, जिसके कारण हाईकोर्ट से इसपर स्टे लग गया. हाईकोर्ट में जिन्होंने इसके लिए याचिका लगाया आज उन्हें छत्तीसगढ़ शासन में इसके आयोग के अध्यक्ष बनाकर नवाजा गया है.

भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को धोखा दिया है. सरकार पिछड़ा वर्ग विरोधी है. पिछड़ा वर्ग के बीच सरकार ने भ्रम फैलाने और उनका शोषण करने का काम किया है. भाजपा ने मांग करते हुए कहा कि सरकार अपना वायदा निभाए या फिर गद्दी छोड़े. नेता प्रतिपक्ष व सांसद ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हर वर्ग के लोगों के साथ अन्याय करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर वर्ग को ठगने का काम कर रही है। युवा, रोजगार, महिला, बुजुर्ग और अब पिछड़ा वर्ग के साथ सरकार वायदाखिलाफी कर रही है.