कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि युवा राजनीति में आए। सरकार के एक आदेश के चलते प्रदेश के लाखों युवा राजनीति में पिछड़ रहे हैं। एक ओर तो बीजेपी युवाओं के अधिकारों की बात करती हैं वहीं दूसरी ओर उनके अधिकारों का हनन करने से भी नहीं चूक रही है।

पंचायत चुनाव में रोटेशन के आधार पर चुनाव की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वाली ठाकुर ने मध्यप्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि युवा राजनीति में आए। उन्होंने कहा है कि देश के युवा जब डॉक्टर और इंजीनियर बन सकते हैं तो नेता क्यों नहीं? बीजेपी सरकार की हरकतों के कारण प्रदेश के युवा पिछड़ रहे हैं। सरकार के आदेश के चलते लाखों युवा चुनाव में पिछड़ रहे हैं। प्रदेश पंचायत चुनाव में रोटेशन प्रक्रिया नहीं अपनाने से युवाओं को राजनीति में मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रख सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट याचिका लगाई गई है। यह याचिका मेरी नहीं बल्कि प्रदेश के 10 लाख युवाओं की याचिका है।

Read More : कुणाल-मुनव्वर के निमंत्रण पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज: कहा- दिग्विजय को अगर कॉमेडी करवानी है, तो आलू से सोना वाले पर करवा लें

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव को वर्ष 2014 के पुराने पैटर्न पर कराना चाहती है। इससे परिसीमन और आरक्षण के रोटेशन का पालन नहीं होगा। इससे नए लोगों को राजननीति में मौका नहीं मिलेगा।

Read More : मध्य प्रदेश: कमिश्नर प्रणाली के लिए दूसरे राज्यों के अधिकारी देंगे ट्रेनिंग, यूपी दौरे पर शिवराज, कांग्रेस फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन की आज होगी बैठक 

बता दें कि राज्य सरकार ने चुनाव की घोषणा कर दी है और प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। वहीं कांग्रेस ने चुनाव में रोटेशन का पालन कराने के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। कांग्रेस चाहती है कि पंचायत चुनाव नए परिसीमन और नियमानुसार रोटेशन के अनुसार हो।