रायपुर। धान खरीदी के मुद्दे को कांग्रेस व्यापक तरीके से उठाएगी. बीजेपी द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करेगी. कार्यकर्ता भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करेंगे. किसानों की हित में सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लड़ाई लड़ी जाएगी. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यसमिति की बैठक में सदस्यों से कही.

मरकाम ने धान खरीदी पर केंद्र सरकार पर अड़गा लगाने का आरोपी लगाया. कहा कि राज्य अलग से योजना बनाकर किसानों को फायदा पहुंचा रही है तो ये लोग अड़गा लगा रहे हैं. केंद्र छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

ब्लॉक अध्यक्षों पर प्रदेश अध्यक्ष बोले कि अगले कुछ दिनों में नियुक्ति हो जाएगी. वहीं हटाये गए ब्लॉक अध्यक्षों को ज़िला कार्यकारिणी में समायोजित किया जाएगा. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य 3 दिन के लिए वर्धा जाएंगे. वहां कार्यसमिति के सदस्यों की ट्रेनिंग होगी.

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन में आयोजित की गई. इसमें पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से 4 एजेंडा पर चर्चा की गई. प्रदेश में चल रहे धान खरीदी की ख़रीदीवार निगरानी व संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई. वहीं जिला मुख्यालयों में कार्यालय भवन निर्माण की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षी की गई. सेवाग्राम वर्धा में आयोजित तीन दिवसीय परीक्षण प्रशिक्षण शिविर के बारे में सदस्यों को बताया गया.