रायपुर. कर्नाटक चुनाव में मिली जीत से भाजपा में भारी खुशी की लहर है. पार्टी के देशभर के कार्यकर्ता जश्न में डूब गया है. पार्टी के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता मोदी ज के सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के साथ है । उन्होंने इस विजय के लिए अमित शाह, नरेन्द्र मोदी और कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी चौथी बार रमन सिंह की अगुवाई में सरकार बनेगी. और इन नतीजों से साफ हो गया है कि 2019 में फिर किसकी सरकार बन रही है.
फिलहाल जो रूझान और नतीजे मिल रहे हैं उसके मुताबित भाजपा को 114 सीट, कांग्रेस को 67 सीट जेडीएस को 40 सीट मिलती नजर आ रही है. जैसा कि ज्यादातर एक्जिट पोल में हैंग विधानसभा की स्थिति बताई जा रही थी उसके विपरित यहां के नतीजे आए हैं. साथ ही जेडीएस के किंगमेकर बनने की थ्योरी भी परिणामों में गायब नजर आ रही है.