रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार सामग्री के वितरण के लिए एक की बजाए 10 मालवाहकों की अनुमति देने की मांग की है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि चुनाव के दौरान प्रचार सामग्री के वितरण को लेकर आ रही समस्या से अवगत कराने आए हैं. पदाधिकारी को बताया गया कि चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, लेकिन प्रचार सामग्री नहीं पहुंच पाएगा, तो प्रत्याशी प्रचार कैसे करेगा.

वाहन को रोककर जब्त कर रहे सामग्री

मूणत ने बताया कि जहां-जहां बैरियर लगे हैं, वहां प्रचार सामग्री लेकर जा रहे वाहनों को रोककर गाड़ियों के साथ प्रचार सामग्री को जब्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी से प्रत्याशी को प्रचार सामग्री समय पर मिल पाए इसकी व्यवस्था करने की बात कही है. इस संबंध में पदाधिकारी ने दिल्ली में उच्चाधिकारी से बात कर सोमवार तक स्थिति से अवगत कराने का आश्वासन दिया है.

10 गाड़ियों के लिए मांगी अनुमति

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्रदेश में प्रचार सामग्री वितरण के लिए एक बजाए 10 मालवाहकों को अनुमति प्रदान करने की मांग की है. पार्टी ने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि नाम वापसी से केवल 15 दिनो का समय मतदान के लिए होता है इतने कम समय में सभी 90 विधानसभा में प्रचार सामग्री नहीं पहुंचाई जा सकती, वहीं प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रो में चुनाव प्रचार सामग्री मुद्रण व प्रकाशन की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसे ध्यान में रखते हुए 10 वाहनों की अनुमति मांगी है.