रायपुर. भनपुरी भाजपा मडंल के भूतपूर्व महामंत्री कुमार साहू और डॉ. आरआर साहू ने रविवार को आपने साथियों के साथ कांग्रेस के रोड़ शो शामिल होने के बाद राजीव भवन में सत्यनारायण शर्मा, गिरीश देवागंन, राजेश तिवारी व पंकज शर्मा के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश किया.
इस दौरान कुमार साहू ने कहा कि उन्हें भूपेश बघेल व सत्यनारायण शर्मा की कार्यशैली व कांग्रेस की नीति से प्रभावित होकर उन्होंने साथियों के साथ कांग्रेस में प्रवेश किया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा की जुमलेबाजी और राहुल गांधी की सच्चाई के बीच है. और जीत हमेशा सच्चाई की होती हैं इसलिए देश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है.