Suresh Gopi Statement on Indira Gandhi: केरल (Kerala) से BJP के पहले सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर सियासी पारा चढ़ना तय है। सुरेश गोपी ने कथित तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘मदर ऑफ इंडिया’ (Mother of India) और दिवंगत कांग्रेस मुख्यमंत्री के. करुणाकरण को “साहसी प्रशासक” कहा है।

आम लोगों की खबरः ट्रेनों में खत्म हो जाएंगे General Coach? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोदी सरकार का बताया पूरा प्लान

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद गोपी ने कहा कि कर्णुकरण और मार्क्सवादी दिग्गज ईके नयनार उनके “राजनीतिक गुरु” हैं। उन्होंने पुन्कुन्नम में स्थित करुणाकरण के स्मारक “मुरली मंदिरम” का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। भाजपा नेता ने कहा कि वह अपने “गुरु” को श्रद्धांजलि देने के लिए करुणाकरण स्मारक आए हैं. उन्होंने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि वे उनके दौरे को कोई राजनीतिक अर्थ न दें।

Indian Railway: ट्रेनों में खत्म होगी वेटिंग लिस्ट, यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर दिया ऐलान, तारिख भी बता दी?

वहीं गोपी ने आगे कहा कि जैसा कि वह इंदिरा गांधी को ‘मदर ऑफ इंडिया’ के रूप में देखते हैं, करुणाकरण उनके लिए राज्य में कांग्रेस पार्टी के पिता थे।

जज साहब! पत्नी देर से उठती, खाना नहीं बनाती…मुझे तलाक चाहिए, फिर कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उसे सुनकर NSG इंस्पेक्टर पति के होश उड़ गए

उल्लेखनीय है कि सुरेश गोपी ने करुणाकरण के बेटे और कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में उन्हें मात देते हुए जीत दर्ज की थी। इस सीट पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में वह तीसरे स्थान पर रहे थे।

आतंकियों के सफाये पर बिग प्लान… अमित शाह आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग, NSA डोभाल और RAW चीफ भी होंगे शामिल

करुणाकरण की प्रशासनिक क्षमताओं की भी तारीफ की

सुरेश गोपी ने स्पष्ट किया कि करुणाकरण को केरल में कांग्रेस का “पिता” बताने का मतलब दक्षिणी राज्य में इस पुरानी पार्टी के संस्थापकों या सह-संस्थापकों का अनादर करना नहीं है। अभिनेता से राजनेता बने गोपी ने कांग्रेस नेता करुणाकरण की प्रशासनिक क्षमताओं की भी प्रशंसा की और उन्हें अपनी पीढ़ी का “साहसी प्रशासक” करार दिया।

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H