रायपुर. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने आज प्रत्याशी घोषित कर दी. भाजपा ने लच्छूराम कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली में पार्टी की बैठक के बाद निर्णय लिया गया.

गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई थी. चुनाव समिति की बैठक में नाम तय होने के बाद इसे केन्द्रीय नेतृत्व के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया था. जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके नाम पर मुहर लगाई. इसके बाद आधिकारिक घोषणा की गई.

जानकारी के मुताबिक प्रदेश नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद लच्छूराम कश्यप ने अपना नामांकन फार्म भी खरीद लिया था. बता दें कि लच्छूराम कश्यप भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और वे 2003 में चित्रकोट विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे. 2010 से 2015 तक वे जिला पंचायत अध्यक्ष रहे और 2018 में एक बार फिर भाजपा ने उन्हें चित्रकोट सीट से मैदान में उतारा था लेकिन वे कांग्रेस के दीपक बैज से चुनाव हार गए थे. दीपक बैज को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में उतारा था, जिसमें जीतने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था.