चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। भाजपा के पूर्व पार्षद ने महिला को मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है. पाड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है. फिर जेल जाने की डर से पूर्व पार्षद का ब्लड प्रेशर इतना हाई हो गया कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है.

मामला दुर्ग नगर निगम इलाके का है, शंकर नगर के भाजपा के पूर्व पार्षद निलेश मड़ामे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला मोहन नगर पुलिस ने दर्ज किया है. पटवारी चयन परीक्षा में नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपए लिए जाने की शिकायत वार्ड भावना बोबार्डे ने की है. प्रार्थिया का कहना है कि अप्रैल 2017 में उनके पार्षद ने मंत्रालय में अपनी पहुंच बताकर पटवारी परीक्षा में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपये नगद लिए थे.

महिला ने अपने जेवर बेचकर 1 लाख 75 हजार रुपये नगद दिए थे, बचे हुए 25 हजार आरोपी पार्षद को प्रार्थिया के पति ने हफ्ते भर बाद दे दिया था. परीक्षा हो जाने के बाद जब प्रार्थिया का चयन नहीं हुआ तो उसे लगा कि उसके साथ पार्षद द्वारा धोखाधड़ी की गई है. जिस पर उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा, पार्षद द्वारा पैसों के लिए पीड़ित को बार बार समय देकर घुमाया जा रहता था.

आरोपी पार्षद के द्वारा कहा जाता था कि उन्होंने जिसे पैसे दिए है उसकी मृत्यु हो गई है, अब जब उनके पास पैसा होगा, तब वो रकम वापस करेंगे. ऐसे में पैसा न मिलने की स्थिति में थक हार कर पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर दी. जिस पर संज्ञान लेते हुए मोहन नगर पुलिस ने जांच की व पार्षद को दोषी पाते हुए उस पर 420 की धारा के तहत धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है.  जिसके बाद पार्षद को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, तो जेल जाने के डर से उसका ब्लड प्रेशर 180 से 200 पहुंच गया. तत्काल प्रभाव में उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.