सुशील खरे, रतलाम: पूर्व विधायक दिलीप कुमार मकवाना पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। रतलाम ग्रामीण से बीजेपी के पूर्व विधायक मकवाना झाबुआ जिले के मेघनगर से निजी काम से वापस लौट रहे थे। पूर्व विधायक की गाड़ी एक्सप्रेस वे पर पहुंची ही थी कि कुछ लोगों ने उनकी कार पर पत्थरों से हमला कर दिया। अच्छी बात यह रही कि पत्थरबाजी में उन्हें कोई चोट नहीं आई। उन्होंने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
बीजेपी के पूर्व विधायक दिलीप कुमार मकवाना रतलाम लोकसभा सीट से चुनाव की भी तैयारी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस हमले में राजनीतिक दलों का हाथ हो सकता है। फिलहाल दिलीप कुमार मकवाना ने संबंधित क्षेत्र के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
रिश्वतखोर पुलिसवाला: 40 हजार की घूस लेते प्रधान आरक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार
पूर्व विधायक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है और दिलीप कुमार मकवाना रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वह रतलाम से झाबुआ गए थे और वापस लौटने पर उनके साथ यह घटना हुई। फिलहाल पूर्व विधायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक