अयोध्या. इस लाेकसभा चुनाव में रामनगरी अयोध्या में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब इस हार की वजह तलाशने के लिए भाजपा मंथन शुरू कर दिया है. आज सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक हो रही है. मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मौजूद हैं.
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद भी अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट पर इस चुनाव में भाजपा को मिली हार पर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने मंथन शुरू हो गया है. खुद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार को यहां पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक की. इसमें जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा और संगठन के अन्य स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – योगी के मंत्री बोले- सांसद और विधायक बनो, धरना देकर नौकरी मत मांगो
बैठक में बूथ स्तर पर काम करने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की गई. इन सब से अलग-अलग बिंदुवार सवाल पूछे गए. इसके जवाब के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष ने हार की वजहों को तलाशने का प्रयास किया. इसमें जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा और संगठन के अन्य स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक