दिल्ली. भाजपा के पास सत्ता की चाबी आते ही पार्टी का कायापलट हो गया है. अब पार्टी को हर तरफ से फंड और चंदा मिल रहा है. जिसके चलते भाजपा सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली पार्टी बन गई है.

भाजपा को साल 2018-19 के दौरान ही टाटा समूह के चुनावी ट्रस्ट ने 356 करोड़ रुपये का चंदा दिया. पार्टी ने निर्वाचन आयोग को दिये गये हलफनामे में बताया है कि उसे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिला.

देश के सबसे पैसे वाले ट्रस्ट माने जाने वाले, द प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने पार्टी को करीब 55 करोड़ रुपये का चंदा दिया. वहीं हीरो मोटर्स और डीएलएफ जैसे बड़े घरानों ने भी पार्टी को भरपूर चंदा दिया. चंदे की तगड़ी रकम देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि भाजपा की इस वक्त हर तरफ से बल्ले बल्ले है.