नई दिल्ली . आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों को खारिज कर दिया है. शुक्रवार को आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास का जो वीडियो सामने आया है, उससे साफ है कि स्वाति मालीवाल के आरोप निराधार और झूठ हैं.

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में उन्होंने जो आरोप लगाया है, उस वीडियो में बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाजपा की साजिश है, जिसमें स्वाति मालीवाल मोहरा बनी है. उन्होंने बताया कि विभव कुमार ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मालीवाल के आरोपों को लेकर पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में आतिशी ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, पूरी भाजपा बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट में भाजपा ने साजिश रची. उसके तहत मालीवाल को मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर 13 मई की सुबह-सुबह भेजा गया. उनका इरादा मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने का था, लेकिन वह उपलब्ध नहीं थे तो बच गए.

उन्होंने कहा कि उसके बाद मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए, लेकिन शुक्रवार को एक वीडियो सामने है जो कि मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम का है. उसमें स्वाति मालीवाल के झूठ को पूरे देश के सामने रख दिया है. स्वाति ने पुलिस को दी शिकायत में बेरहमी से पिटाई, मुक्के मारने, सिर में चोट लगने और कपड़े फटने का आरोप लगा रही है. उस वीडियो में सारी सच्चाई सामने आ गई. वहीं, अगर यह आरोप झूठे थे तो विभव कुमार पर कार्रवाई की बात संजय सिंह ने क्यों कही? इस सवाल पर आतिशी ने कहा कि संजय सिंह के सामने सिर्फ स्वाति मालीवाल का पक्ष था. अब उनके सामने विभव कुमार का पक्ष आया है.