गरियाबंद. जिला पंचायत के आलावा जिले के पांचों जनपद पंचायत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष बनते दिख रहे हैं. फिंगेश्वर, गरियाबंद, मैनपुर में जहां भाजपा समर्थित सदस्यों की संख्या बहुमत के आंकड़े छू गई है. वहीं छुरा और देवभोग जनपद में जोड़ तोड़कर बॉडी बनाया जाएगा. यहां अध्यक्ष भाजपा से तो उपाध्यक्ष कांग्रेस से तय हो रहे हैं. सभी जनपद के निर्वाचित सदस्य आपसी सहमति से सैर सपाटे पर निकले हैं.

जानिए जनपदवार भावी अध्यक्ष के नाम

सदस्यों के साथ सहमति से सैर पर निकलने के बाद निकलकर आ रही तस्वीर के मुताबिक, देवभोग जनपद से पद्मालया निधि अध्यक्ष, सुधीर अग्रवाल उपाध्यक्ष बन सकते हैं. मैनपुर में मोहना नेताम तो नंद कुमारी राजपूत उपाध्यक्ष बनने की संभावना है. गरियाबंद में गणेश राम ठाकुर अध्यक्ष तो लेखराम साहू उपाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. छुरा जनपद में मीरा ठाकुर अध्यक्ष तो अवधराम उपाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. फिंगेश्वर ब्लॉक में इंद्राणी साहू अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.

जिला पंचायत में भाजपा का परचम

जिला पंचायत गरियाबंद में इस बार भाजपा के अध्यक्ष होंगे. यहां 11 में से 8 सदस्य भाजपा के हैं. अध्यक्ष के लिए एससी सीट आरक्षित है. जिले में दो सदस्य एससी है. गौरी शंकर कश्यप और नंदिनी डीडी. इन दो में से एक नाम पर संगठन मुहर लगाएगी. बहरहाल सभी भाजपा सदस्य सैर पर निकले हुए हैं.

गांव-गांव में होगा चौमुखी विकास : भाजपा जिलाध्यक्ष

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली अपार सफलता से भाजपा संगठन में उत्साह का माहौल है. जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि साय सरकार के कुछ माह के कार्यकाल में हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रताप है. नगरीय निकाय व पंचायत निकाय में ज्यादातर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों पर जनता ने भरोसा जताया है. डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल के बाद अब चौपाल इंजन हुई. ऐसे में गांव-गांव में होने वाले विकास को कोई नहीं रोक सकता. चंद्राकर ने जिले भर के मतदाताओं का आभार जताया है.