रायपुर. भाजपा ने अपने फेसबुक पेज पर विकास के आंकड़ों के चार पोस्टर जारी किये हैं. ये आंकड़े भाजपा ने तब जारी किये हैं जब कांग्रेस लालटेन लेकर विकास की चिड़िया ढूंढ रही है. बता दें कि विकास की चिड़िया पर इन दिनों जमकर राजनीति हो रही है. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव विकास की चिड़िया देखने सीएम को चिट्ठी भी लिख चुके हैं.
साथ ही पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने विकास की चिड़िया कहाँ है पूछ लिया था तब मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश पर चुटकी लेते हुए कह दिया था कि भूपेश बघेल जाने किस नंबर का चश्मा पहनते हैं, उन्हें विकास दिखता ही नहीं है.
बाद में लगातार कई दिनों से भाजपा और कांग्रेस के अन्य कई नेताओं के बीच विकास की चिड़िया की मुद्दे को लेकर जमकर जुबानी जंग जारी है. इसी बीच भाजपा ने सोशल मीडिया पर विकास के ये आंकड़े जारी किये हैं. फेसबुक पेज पर हैज टैग लगाकर बीजेपी ने कहा है कि ;देखो विकास’. कुलमिलाकर कहें तो भाजपा ने विकास की चिड़िया को सोशल मीडिया पर बिठा दिया है.
भाजपा ने अपने फेसबुक पेज पर विकास के आंकड़ों के साथ कैप्शन में लिखा है कि युवाओं के हुनर को निखारने के लिए भाजपा सरकार ने अनूठी पहल की है. प्रदेश में 27 लाइवलीहुड कॉलेज का निर्माण कर सरकार ने युवाओं के सपनों को पंख दिया है. #देखो_विकास. साथ ही लिखा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने औद्योगिक विकास एवं प्रशिक्षण के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या 61 से बढ़ा कर 178 किया है. #देखो_विकास.