सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ बीजेपी की आज अहम बैठक थी.बैठक में शामिल होने के बाद डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि, संगठनात्मक मजबूती के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था. बूथ और मंडल को मजबूत करना है, जिस तरह से खैरागढ़ में सभी ने मजबूती के साथ प्रचार प्रसार किया. उसी तरह से 2023 की चुनावी तैयारी भी करेंगे, समय बद्ध तरीके से काम करेंगे.

आगे उन्होंने कहा कि, हम अपने कार्यकर्ताओं को गाइडलाइन देंगे, उसी के अनुसार कार्यकर्ता काम करेंगे. खैरागढ़ में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर काम किया था, यह हमारी विक्ट्री है. खैरागढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश हर 3 किलोमीटर में सभा करते थे. जिला बनाने की घोषणा उन्होंने की, यह उनकी मायूसी को दर्शाता है. आगे उन्होंने कहा कि, जिस बूथ में हमें अच्छे परिणाम नहीं मिले, वहां पर ज्यादा फोकस करेंगे. नितिन नवीन सरगुजा के दौरे पर जाएंगे और मैं बस्तर के दौरे पर जाऊंगी.

केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर कह दी बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री आकांक्षी जिलों का दौरा कर जानेंगे कि वहां कितना काम हुआ, केंद्र से जारी फंड के अंतर्गत काम हुआ है या नहीं इन सभी विषयों पर वे समीक्षा करेंगे. इससे कांग्रेस को डरने की जरूरत नहीं है, उनको केंद्रीय मंत्रियों की मदद करनी चाहिए. उनके साथ सामंजस्य बनाना चाहिए यदि फंड का डायवर्शन हुआ है तो कहां हुआ है और क्यों हुआ ? यह सभी विषयों पर केंद्रीय मंत्री रिपोर्ट लेंगे, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई भी की जा सकती है.