हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसपल कार्पोरेशन (GHMC) के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा सत्तारुढ़ टीआरएस (TRS) और एआईएमआईएम (AIMIM) से काफी आगे निकल गई है. 150 सीट वाले जीएचएमसी में भाजपा को जहां 85 सीटों पर बढ़त मिल गई है, वहीं टीआरएस 33 सीटों पर और एमआईएम महज 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. यह रुझान परिणामों में तब्दील हुआ तो भाजपा के लिए यह बड़ी जीत मानी जाएगी.

150 सीट वाले जीएचएमसी के लिए एक दिसंबर को चुनाव हुआ था. कहने को तो यह म्युनिसपल का चुनाव था, लेकिन भाजपा ने स्टार प्रचारकों को उतारकर इसे राष्ट्रीय चुनाव बना दिया था. गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी सहित कर्नाटक के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या के अलावा अनेक बड़े नेताओं ने हुंकार भरी थी. अब जैसा परिणाम सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि भाजपा का यह दांव सफल रहा. चुनाव प्रचार भले ही हाईप्रोफाइल रहा हो, लेकिन मतदाताओं में उत्साह नदारत था. 74.67 लाख में से महज 46.55 लाख मतदाताओं (46.55 प्रतिशत) ने ही मतदान किया था.

 

हैदराबाद नगर निगम में कुल वार्ड 150 हैं. वहीं चुनाव में कुल 1122 उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर है. सत्तारूढ़ टीआरएस सभी 150 वार्ड पर चुनाव लड़ रही है, वहीं बीजेपी 149 वार्ड, कांग्रेस 146, टीडीपी 106, एमआईएम 51, सीपीआई 17, सीपीएम 12 और दूसरे दल 76 वार्ड पर चुनाव लड़ रहे हैं. वर्ष 2016 में हुए चुनाव में टीआरएस ने 99 सीट पर जीत हासिल की थी, वहीं एमआईएम ने 44 सीट, कांग्रेस 2 और टीडीपी एक सीट पर जीत हासिल की थी.