नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ करने वाले कार्यकर्ताओं को जमानत मिलने के बाद भाजपा द्वारा सम्मानित करने पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है. आप विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा तोड़फोड़ करने वालों को सम्मानित करती है. उन्होंने बीजेपी को गुंडों की पार्टी बताया. बता दें कि दिल्ली विधानसभा में फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर सीएम केजरीवाल ने मजाक उड़ाते हुए बयान दिया था. इससे नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 30 मार्च को सीएम आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था. उन्होंने बूम बैरियर के साथ सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे और गेट पर रंग भी पोत दिया था.
आप विधायक आतिशी ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप
आप विधायक आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ करने वाले लोगों को सम्मानित करके भाजपा ने देशभर के कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया है कि वह भी इसी तरह तोड़फोड़ करेंगे, तभी पार्टी उन्हें सम्मानित करेगी और आगे बढ़ाएगी. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में तोड़फोड़ की गई. उस मामले में हाईकोर्ट गंभीर टिपप्णी करती है, आरोपियों को जमानत भी नहीं देती है, लेकिन अब जब उस मामले में आरोपियों की जमानत मिली तो उन्हें भाजपा के नेता सम्मानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले करावल नगर के यूजीआर में तोड़फोड़ की गई. उससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर तोड़फोड़ हुई. दिसंबर 2020 में जलबोर्ड के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई.
आम आदमी पार्टी पढ़े-लिखे लोगों की पार्टी- आतिशी
आतिशी ने कहा दिल्ली नहीं देशभर में भाजपा के नेता यही करके विधायक, सांसद और कैबिनेट मंत्री तक बन रहे हैं. आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के 50 नेताओं पर छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोप है. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी गुंडों की नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे लोगों की पार्टी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आईआईटी से ग्रेजुएट हैं और सिविल सेवा में रह चुके हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जाने-माने पत्रकार रह चुके हैं. राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पढ़े हैं. दूसरे राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक आईआईटी में प्रोफेसर रह चुके हैं. पंजाब के विधायकों में 12 डॉक्टर हैं. इनके अलावा कई नेता वकील, तो कई सिविल सेवा से जुड़े रहे हैं.
दिल्ली में 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया आप पर पलटवार
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ करने वाले भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के 8 कार्यकर्ताओं को भाजपा दफ्तर में सम्मानित किया गया. साथ ही भाजपा ने मुख्यमंत्री को हिंदू विरोधी बताते हुए समाज से माफी मांगने की बात की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता हिंदू विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहेगा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक