लखीमपुरी खीरी. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. वहीं यूपी के 51 प्रत्याशियों का भी ऐलान कर दिया गया है. इस लिस्ट में लखीमपुरी खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र टेनी के पिता अजय मिश्र टेनी को फिर से भाजपा ने टिकट दिया है. इसके बाद किसान नेताओं का विरोध शुरू हो गया है. सरवन सिंह पंढेर ने वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा ने अजय मिश्र को दोबारा टिकट देकर किसानों का दिल दुखाया है.
बता दें कि बीजेपी ने तमाम कयासों को दरकिनार कर खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है. शनिवार शाम को उनके टिकट का ऐलान होने के बाद विरोध भी शुरू हो गया है. भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने कहा है कि इससे मन बहुत दुखी हुआ है. अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष पर तिकुनिया हिंसा का केस चल रहा है. किसानों की शहादत होने को कभी भुलाया नहीं जा सकता. ऐसे में अजय मिश्र को लखीमपुर खीरी से टिकट नहीं देना चाहिए था.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: BJP ने UP की 51 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे PM मोदी
पंजाब के अमृतसर के रहने वाले और किसान आंदोलन को धार देने वाले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने वीडियो जारी कर विरोध जताया. पंढेर ने कहा कि भाजपा ने अजय मिश्र को दोबारा टिकट देकर किसानों और मजदूरों का दिल दुखाया है. उन्होंने कहा कि अजय मिश्र आरोपी है, उनके ऊपर हत्या के मामले में धारा 120 बी का केस चल रहा है. भाजपा द्वारा टेनी को टिकट दिए जाने से किसान दुखी हुए हैं. इस बात का बदला किसान और मजदूर पहले से जारी आंदोलन के दौरान जरूर लेंगे. आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक