Lok Sabha Election 2024. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 195 प्रत्याशियों के नाम हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.

सूची के अनुसार वाराणसी से नरेंद्र मोदी, कैराना से प्रदीप कुमार, मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार बालियान, नगीना से ओम कुमार, रामपुर से घनश्याम लोधी, संभल से परमेश्वर लाल सैनी, अमरोहा से कमर सिंह पवार, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से सत्यपाल सिंह बघेल, फतेपुर सीकरी से राजकुमार चाहर और एटा से राजवीर सिंह राजू भैया को टिकट मिला है.

आंवला से धर्मेंद्र कश्यप, शाहजहांपुर से अरुण कुमार सागर, खीरी से अजय मिश्रा टेनी, धौरहरा से रेखा वर्मा, सीतापुर से राजेश वर्मा, हरदोई से जयप्रकाश रावत, मिसरिख से अशोक कुमार रावत, उन्नाव से साक्षी महाराज, मौहनलाल गंज से कौशल किशोर, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति इरानी, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, इटावा से रामशंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले और झांसी से अनुराग शर्मा को उम्मीदवार बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING: MP की 24 सीटों पर BJP ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, शिवराज सिंह और सिंधिया यहां से लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट 

हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत, फैजाबाद से लल्लू सिंह, अंबेडकरनगर से रितेश पांडेय, श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, गोंडा से कीर्तिवदन सिंह, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल और बस्ती से हरीश द्विवेदी को प्रत्याशी बनाए गए हैं.

वहीं कुशीनगर से विजय कुमार दुबे, बांसगांव से कमलेश पासवान, लालगंज से नीलम सोनकर, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ, सलेमपुर से रवींद्र कुशवाहा, संत कबीरनगर से प्रवीण निषाद, महाराजगंज से पंकज चौधरी, गोरखपुर से रवि किशन जौनपुर से कृपाशंकर सिंह और चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय को टिकट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024 : भाजपा ने खोला पत्ता, जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि गुजरात की 15 सीट, तेलंगाना में 9, असम की 11 सीट, एमपी में 24 सीट, छत्तीसगढ़ में 11 सीट, यूपी की 51 सीट, राजस्थान में 15, केरल की 12 और बंगाल की 20 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक