अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. अलग-अलग जिलों में दौरा कर वे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ले रही है. इसी कड़ी में आज भाजपा प्रभारी बलौदाबाजार पहुंची. यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जिस स्तर पर प्रदेश में उद्योग और इनवेस्टमेंट होना चाहिए, वो नहीं हो पा रही है.

प्रदेश सरकार कहती है कि भाजपा किसानों के हित में नहीं है, लेकिन ये तीनों कृषि कानून किसानों के हित में है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा इस कानून के माध्यम से प्राप्त होगी. देश में जहां पर भी उनका उत्पादन है, वे कही भी अपनी फसल बेच सकते हैं.

भाजपा को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में चुनाव के समय में जो वादे किए गए वो पूरे हुए की नहीं. ये जनता देख रही है. राज्य सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है. केन्द्र सरकार ने इस बार धान का कोटा बढ़ाया है. राज्य में कुछ दिनों में और बारदाने आने वाले हैं.

भारतवासियों को भाजपा पर भरोसा

किसी को इस बात पर भरोसा नहीं था कि भाजपा 300 से अधिक सीटों से जीत सकती है. सब यही सोच रहे थे कि 2014 में भाजपा ने 282 सीट से जीत हासिल की. उससे 100 सीट कम होगी पर भारतवासियों को भाजपा पर भरोसा रहा और हमने इस बार 303 सीटों से जीत हासिल की. हमारा नारा था सबका साथ सबका विकास. सबको साथ लेते हुए हमें भारत की प्रगति करनी है और 6 साल हम सत्ता में हैं.

भाजपा जो भी वादा करती है वो पूरा करती है. यदि राज्य सरकार कहती है कि केन्द्र सरकार सपोर्ट नहीं करती तो ये गलत है. इन दो सालों में 30 हजार करोड़ का लोन राज्य सरकार ने लिया है. इनवेस्टमेंट लाने के लिए राज्य में कोई प्रयास नहीं है. इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा.