![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है। दोनों चरणों में वोटिंग परसेंट घटने के बाद बीजेपी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुट गई है। इसी कड़ी में सीएम डॉ मोहन यादव बुजुर्गों के बीच शास्त्री नगर पहुंचे। 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को बीजेपी के संकल्प पत्र की बातें बताएंगे। सीएम संपर्क अभियान में बुजुर्गों को (संकल्प पत्र) आयुष्मान लाभ विस्तार का फॉर्म भरवाएंगे।
इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि- 70 साल से ज्यादा नागरिक किसी भी जाति आयु और से वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। मोदी की जो गारंटी मिली है उसके फॉर्म भरवाने की शुरुआत हो रही है। सब मिलकर ये अभियान चला रहे हैं। लगभग 40 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। हम ये फॉर्म भरकर मोदी की गारंटी का हिस्सा बनेंगे। हमारी सरकार ने इसमें एयर एंबुलेंस की भी सुविधा दी है। बीमारी में मदद देना रामबाण है। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं हुआ जिसने यह सुविधा दी है। अगले 2 चरणों में 29 पार के संकल्प को पूरा करने की अपील सीएम ने की। सीएम ने सभी से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। कहा कि-मध्यप्रदेश डबल इंजन की सरकार में तेजी से बहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक