सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश में ठीक विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं की याद आने लगी है. जो अब तक हाशिये पर पड़े कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक की पूछ परख में जुट गए हैं. मंगलवार को रतलाम आए विधायक आकाश विजयवर्गीय भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते नज़र आए. उन्होंने अपने सम्बोधन में शहर की राजनीति में कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा भाजपा एक किसी व्यक्ति की पार्टी नहीं. उन्होंने ये सब रतलाम में इन दिनों चल रही भाजपा की राजनीति को लेकर कही है.
दरअसल 10 साल बाद रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष का पद खाली था. कारण शहर भाजपा की गुटबाजी और एक व्यक्ति का पार्टी पर एकाधिकार मामला नगर निगम मेयर के टिकट का है. यहां पूर्व नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल की घोषणा होने के बाद उनका टिकट कट गया था. इसका आरोप एकाधिकार वाले पार्टी नेता पर लगा था. वे अपने चहेते को मेयर का टिकट दिला लाए. अब कैलाश विजयवर्गीय के खास अशोक पोरवाल को आरडीए का अध्यक्ष बनाया गया. जिसमें इंदौर 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि थे. इस मंच पर भाजपा के तमाम पदाधिकारी नदारत थे, जो एकाधिकार वाले नेता जी के कब्जे में हैं. जिस पर विजयवर्गीय ने कहा पार्टी किसी एक की नहीं है.
बड़े नेताओं के जाने बीजेपी खत्म होने वाली नहीं
भारतीय जनता पार्टी किसी नेता की नहीं है, बल्कि आप जैसे कार्यकर्ताओं की पार्टी है. मध्यप्रदेश का जो विकास हुआ है. वह आप जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से हुआ है. छोटे छोटे कार्यकर्ताओं से मिल कर यह पार्टी बनी है. एक छोटे कार्यकर्ताओं से बनकर खड़ी हुई है. यह भाजपा कभी खत्म नहीं होती. विधायक विजयवर्गीय ने कहा आपने देखा होगा शरद पवार जी जब कांग्रेस छोड़कर गए, तो महाराष्ट्र में कांग्रेस खत्म हो गई. ऐसे कई नेता आपने देखे होंगे किसी दूसरी पार्टी में थे उन्होंने पार्टी छोड़ी और पार्टी खत्म हो गई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में भी आपने देखा होगा कि कई बड़े नेता पार्टी छोड़ कर गए, लेकिन पार्टी खत्म नहीं हुई पार्टी खड़ी रही.
रतलाम और इंदौर एक दूसरे के बिना अधूरा
उन्होंने ये भी कहा कि रतलाम के बिना इंदौर अधूरा है. इंदौर रतलाम के बिना अधूरा है. इस बात को मानने में मुझे कोई हर्ज नहीं है. इसलिए मैं आपको सादर प्रणाम करता हूं. जब से हमने होश संभाला है, तब से देख रहे है. रतलाम नाम आज इंदौर में बहुत बड़ा ब्रांड है. अभी आप कहीं सेव खाने जाओ दूसरा नाम लिखा होगा और एक जगह लिखा होगा रतलामी सेव, तो बंदा दूसरी जगह नहीं जाएगा. वह रतलाम वाले के वहा जाएगा. अगर आपने लिख दिया रतलाम ज्वेलर्स तो रतलाम वाले के यहां जाएगा और कहीं नहीं जाएगा. रतलाम की कचौड़ी रतलाम के नमकीन हो तो आस-पास वाले आदमी रतलाम वाले के पास ही जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक