चेन्नई। तमिलनाडु में दशकों तक अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच चल रही सियासत में पिछले कुछ सालों से आईपीएस ऑफिसर रहे के अन्नामलाई के पद छोड़कर भाजपा की कमान संभालने के बाद समीकरण में तेजी से बदलाव नजर आ रहा है. इसके ताजे उदाहरण के तौर पर भाजपा ने द्रमुक सरकार में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चीनी भाषा मंदारिन में दी गई जन्मदिन की शुभकामना को देखा जा सकता है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने दुष्कर्म मामले में सरकार को घेरा, कहा – बलात्कारियों को नपुंसक बनाने का लाया जाए कानून

दरअसल, भाजपा ने मंदारिन में जन्मदिन की शुभकामना देकर डीएमके सरकार में मंत्री अनिता राधाकृष्णन द्वारा अखबारों में इसरो की नई लॉंचिंग पेड सुविधा के विज्ञापन में एक चीनी रॉकेट की तस्वीर का उपयोग किए जाने पर तंज कसा है. इस मीडिया में हल्ला मचने और भाजपा के आपत्ति जताए जाने के बाद मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने कहा, “कुलसेकरापट्टनम क्षेत्र में रॉकेट लॉन्च पैड की स्थापना के संबंध में हमारे द्वारा दिए गए अखबार के विज्ञापन में एक छोटी सी गलती हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत वाले विज्ञापन में चीनी झंडे की तस्वीर विज्ञापन डिजाइन करने वालों की गलती थी, जिस पर हमारा ध्यान नहीं गया.”

इसे भी पढ़ें : बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया ‘कायराना’, कहा- चुनाव के मद्देनजर भय पैदा करने की जा रही हैं ऐसी घटनाएं…

विपक्षी दल की ऐसी चूक को भला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे नजरअंदाज कर सकते थे, उन्होंने बुधवार को दक्षिणी राज्य में इसरो की नई सुविधा का उद्घाटन करते हुए कहा, ”डीएमके ऐसी पार्टी है जो काम नहीं करती बल्कि झूठा श्रेय लेने के लिए आगे रहती है. ये लोग हमारी योजनाओं पर अपना स्टीकर चिपका देते हैं. अब उन्होंने हदें पार कर दी हैं, उन्होंने तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है.”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक