लखनऊ. बसपा नेता और प्रमुख मायावती ने इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या के लिए भारतीय जनता पार्टी की संकीर्ण, जातिवादी और नफरत की राजनीति को दोषी ठहराया है. मायावती ने दोषियों को सख्त सजा देने और पीडि़त परिवार की मदद करने की मांग की. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर को मौके पर जाकर पीडि़त परिवारीजन से मिलने और उन्हें यथासंभव सहायता देने के बी आदेश दिए.

मायावती ने कानून के छात्र की निर्मम हत्या पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सदियों से शोषित पीडि़त दलित समाज आजादी के 70 वर्ष बाद भी प्रताडि़त है. इलाहाबाद में हुई दलित छात्र की हत्या भाजपा शासनकाल में अकेली घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. उन्होंने इसके लिए भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दोषी ठहराया. मायावती ने कहा कि जिसके कारण प्रदेश ही नहीं पूरे देश में माहौल हिंसक व दूषित होता जा रहा है.

सर्वसमाज के पढ़े लिखे व रोजगार नहीं मिल पाने से कुंठित युवकों के कारण हर स्तर पर अपराध बढ़ रहा है. समाज का तानाबाना भी बिखर रहा है. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि इलाहाबाद में दिलीप सरोज नामक युवक की खुलेआम हत्या गंभीर चिंता का विषय है.