CG NEWS: रायपुर. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी राज्य में बड़ा अभियान चला रही है. अब तक हजारों की तादाद में तिरंगे का वितरण किया जा चुका है. बीजेपी समाज के हर तबके तक इस अभियान के जरिए जुड़ना चाह रही है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में चल रहे इस अभियान में हजारों की तादाद में लोग जुड़ रहे हैं.

बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आने वाली पीढ़ी, नौजवान उन्हें आजादी का महत्व में समझ आए. देश के प्रति उनका समर्पण भाव हो, राष्ट्रीयता की भावना हो. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश के लाखों गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की. अंग्रेजों की प्रताड़ना को सहने वाले, हंसते-हसंते फांसी के फंदे पर झूल जाने वाले ऐसे चेहरे जिन्हें लोग नहीं जानते, उन्हें इस अभियान के जरिए देश जानेगा.

पूर्व मंत्री ने कहा कि, हर घर तिरंगा अभियान के जरिए बीजेपी एक-एक घर पहुंच रही है. हर गरीब, हर आदिवासी, हर मजदूर, हर युवा तक बीजेपी इस अभियान को पहुंचा रही है. बीजेपी ने इस अभियान में सिर्फ संगठन के लोगों को नहीं, बल्कि समाजिक संगठन, एनजीओ, व्यापारिक संस्थानों से आह्वान किया है कि इस अभियान में शामिल हों.

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि, देश की सभी समस्याओं का समाधान देशभक्ति और राष्ट्रीयता है. यदि हम आतंकवाद से मुक्ति चाहते हैं, नक्सलवाद से मुक्ति चाहते हैं, देश को 2040 तक विश्व गुरू बनाना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि यह अभियान बहुत उपयोगी साबित होगा. इस अभियान के जरिए देशभक्ति की भावना पैदा होगी. हम सब संगठित होंगे.