दिल्ली। इस बार होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का फायदा उठाने में राजनीतिक दल जुट गए हैं। जिसकी शुरुआत भाजपा ने कर दी है।
भाजपा ने सुशांत की मौत का राजनीतिकरण करते हुए बकायदा पोस्टर छपवाकर उन्हें जगह जगह लगा दिया है। भाजपा में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार संयोजक वरुण कुमार सिंह ने सुशांत सिंह की तस्वीर वाले पोस्टर छपवा कर जगह जगह लगवा दिये हैं। जिसमें लिखा ‘ना भूले हैं ना भूलने देंगे’। जाहिर है कि भाजपा ने सुशांत की मौत का फायदा उठाने की पूरी तैयारी कर ली है।
भाजपा नेता वरुण कुमार सिंह ने जो पोस्टर जारी किया है, उस पोस्टर में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर लगी हुई है। तस्वीर के ऊपर हैश टैग के साथ जस्टिस फॉर सुशांत लिखा है और तस्वीर के नीचे लिखा है- ‘ना भूले हैं! ना भूलने देंगे’ इतना ही नहीं इस तस्वीर पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का भी निशान है, जिसके नीचे लिखा है कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, भाजपा, बिहार प्रदेश। इस बारे में भाजपा नेता सफाई दे रहे हैं कि वो सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए 16 जून से ही अभियान चला रहे हैं।