रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने पंचायत प्रतिनिधियों के जन स्वराज सम्मेलन में कहा कि पंचायत तो गांवों में है, लेकिन कानून बनाने का काम सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने ही किया था. उन्होंने कहा कि देश में केवल 5 हजार जनप्रतिनिधि थे, लेकिन लाखों लाख लोगों को जनप्रतिनिधि बनने का मौका किसी ने दिया, तो केवल कांग्रेस ने दिया है.
भूपेश ने कहा कि कांग्रेस लगातार लोगों को मजबूत करने का काम करती रही है, लेकिन बीजेपी लगातार संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र खतरे में है.
भूपेश बघेल ने कहा कि 13 महापौर में से 6 महापौर छत्तीसगढ़ में हैं. छत्तीसगढ़ के जितने प्रमुख शहर हैं, वहां कांग्रेस के महापौर हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सरपंचों को शिक्षाकर्मी नियुक्त करने का अधिकार था. निर्माण कार्यों की स्वीकृति जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों को था, लेकिन बीजेपी लगातार पंचायतीराज और नगरीय निकायों को कमजोर करने का काम कर रही है. भूपेश ने कहा कि कांग्रेस ने प्रजातंत्र को मजबूत करने का काम किया है, उसे हम कमजोर होने नहीं देंगे. ये हम संकल्प लेते हैं.