कानपुर देहात. महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला बीते 24 जुलाई को अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गईं थी. सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह एसपी को बुलाने पर अड़ गईं. सूचना मिलते ही एसपी अरविंद मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. लेकिन वे मंत्री से मिले बिना कोतवाली के अंदर चले गए. सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री से कहा, आप यहां से उठकर अंदर चलिए. लेकिन प्रतिभा शुक्ला ने हटने से मना कर दिया. इस धरने में उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला भी शामिल थे. जिन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ भी बातें कही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस पर बीजेपी ने अनिल शुक्ला और अन्य सहयोगियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

भाजपा प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने अनिल शुक्ला (पूर्व सांसद), मनोज शुक्ला (पूर्व जिलाध्यक्ष), राजेश तिवारी (पूर्व जिलाध्यक्ष) को नोटिस जारी किया है. तीनों से 7 दिन में जवाब मांगा गया है.

इसे भी पढ़ें : जाओ यार रस्सी लाओ मैं यहीं लटकता हूं… योगी कैबिनेट की मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति ने डिप्टी सीएम ब्रजेश को सुनाई खरी-खोटी, अखिलेश ने ली चुटकी

दरअसल, बदलापुर पुलिस लाइन के पीछे सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. इसे लेकर 23 जुलाई को एक विवाद खड़ा हो गया. क्योंकि स्थानीय सभासद शमशाद खान ने ये काम रुकवा दिया था. मामले की जानकारी राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर काम दोबारा शुरु कराया. इस बीच मौके पर मौजूद हाजी अबरार नाम के एक शख्स और सभासद के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद मंत्री ने पुलिस को बुलाकर मामला शांत कराने को कहा और शिकायत दर्ज कराने को कहा. पुलिस ने मंत्री से लिखित में आदेश मांगा. फिर निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार ने तहरीर दी और सभासद के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया गया. लेकिन अगले दिन बाबूराम गौतम नाम के शख्स ने मंत्री के साथ रहने वाले 5 भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज करा दिया.

इसे भी पढ़ें : ‘आपको डिप्टी CM तो इसीलिए बनाया गया है, ताकि…’, ब्रजेश पाठक पर भड़के राज्यमंत्री के पति, अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कही ये बात…

जिसके बाद अपने कार्यकर्ताओं के बचाव में मंत्री धरने पर बैठी थीं. उनके साथ उनके पति भी थे. मंत्री प्रतिभा ने कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा SC/ST एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है. बारिश के बाद भी मंत्री अपनी जगह से नहीं उठीं. उन्होंने कहा कि जब तक इंस्पेक्टर को हटाया नहीं जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. ये समाजवादी सरकार नहीं है, ये योगी सरकार है. यहां झूठे मुकदमे नहीं चलेंगे.

इसके बाद प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें अनिल शुक्ला वारसी ने अपनी ही पार्टी के सांसद देवेंद्र सिंह भोले और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कड़ी फटकार लगाई थी. इस मामले में अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम की चुटकी ली थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि ‘DCM साहब पहले अपने लोगों पर दें ध्यान, उसके बाद दें दूसरों को ज्ञान. पहले दो DCM में केवल एक डपट खानेवाले ‘डपटी सीएम’ थे अब दो हो गये हैं.’

पूर्व सांसद वीडियो में डिप्टी सीएम को कह रहे थे कि ‘नहीं हमारी सुरक्षा कर सकते हो, आपको तो डिप्टी सीएम इसलिए बनाया है ना कि आप ब्राह्मणों की रक्षा करोगे. ब्राह्मणों के खिलाफ मुकदमे फर्जी लिखे जाएं, उनको मां-बहन की गालियां दी जाए और हम लोग सब उनको वोट करते रहें. ऐसे तो नहीं चल पाएगा.’ अनिल ने डिप्टी सीएम से पूछा कि हम राजनीति छोड़ दें या फांसी पर लटक जाएं.