बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल के दौरे का आज दूसरा दिन है. वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर जा रहे हैं. इसी बीच उनकी गाड़ी में हमला हुआ है.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि नड्डा के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. बीजेपी ने ये भी आरोप लगाया कि जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की है, जिसमें नड्डा बाल-बाल बचे.
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में कृषि कानूनों को लेकर विरोध हो रहा है. इससे पहले बीजेपी ने जेपी नड्डा के दौरे पर सुरक्षा चूक का आरोप लगाया है.
इसके अलावा दक्षिण 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला रोकने की कोशिश की, इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी भी की. सुरक्षा एजेंसियों ने जेपी नड्डा के काफिले को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह एक झूठा आरोप है क्योंकि हम कभी ऐसा काम नहीं करते हैं.
Our cars attacked in Bengal!!
Window panes broken
Shri Shivprakash ji,Shri Sanjay Mayukh ji & myself were travelling in this car.
One karyakarta in our car is bleeding!!
God save our lives!!@MamataOfficial is this democracy?? pic.twitter.com/Jt71XyDZzc— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 10, 2020