चंडीगढ़. लोकसभा हलकों में उम्मीदवार की घोषणा न होने से पंजाब में भाजपा प्रचार में पिछड़ रही है. भाजपा संसदीय बोर्ड के वरिष्ठ नेताओं के चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण बैठक नहीं हो पा रही है लिहाजा उम्मीदावरों की घोषणा में देरी हो रही है. भाजपा को फतेहगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिव, संगरूर और फिरोजपुर उम्मीदवार उतारने बाकी है.
पार्टी इसमें से फतेहगढ़ साहिब छोड़ कर अन्य 3 सीटों पर हिंदू उम्मीदवरों को मैदान में उतराने की रणनीति पर काम कर रही है. फिरोजपुर लोकसभा हलके में उम्मीदाशर तय करने में हो रही देरी का कारण बेहद दिलचस्प है. कैप्टन अमरेंद्र सिंह अपने बेहद नजदीकी राणा गुरमीत सोद्री को टिकट दिलाना चाहते हैं लेकिन प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ इस सीट से कांग्रेस नेता रमिंदर सिंह आवला को मैदान में उतारना चाहते है.
अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जबकि कांग्रेस अभी फिरोजपुर के लिए भाजपा की रणनीति पर कड़ी नजर रखे हुए है. संभावना है कि अगर आवला भगवा पार्टी का दामन थामते हैं तो पूर्व सांसद हेर सिंह घुबाया के लिए बड़ा मौका होगा. संगरूर लोकसभा हलके से अरविंद खन्ना को मैदान में उतारने की तैयारी है. फतेहगढ़ साहिब से भाजपा को कोई बड़ा चेहरा नहीं मिल रहा है. यहां से कैप्टन, डा. दीपक ज्योति को टिकट दिलाना चाहते हैं.
डा. ज्योति, कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस में थी और सन 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना टिकट के प्रबल दावेदार है जबकि पार्टी उपाध्यक्ष डा. सुभाष शमां भी दावेदार हैं.
- MP TOP NEWS TODAY: काल भैरव की प्रतिमा को पिलाई सिगरेट, DGP को नहीं मिलेगी सलामी परेड! PM मोदी की पत्नी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहां खर्च हुए 15 करोड़? धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में रामभद्राचार्य हुए शामिल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- रात 2 बजे तुम्हारे घर में… मैं बहुत बदतमीज किस्म का आदमी हूं… महिला को धमकाते दरोगा का ऑडियो वायरल
- BIG BREAKING : राज्य में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी, 13 IAS समेत 5 PCS अफसरों का तबादला
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लाभार्थियों को बांटा 13,88 करोड़, कहा- बहुत जल्द तीसरे स्थान पर होगी देश की अर्थव्यवस्था
- Jharkhand: चंपई सोरेन की JMM में होगी वापसी, BJP को झटका देने हेमंत बना रहे प्लान, केन्द्र की राजनीति में भेजने की तैयारी