बलरामपुर। प्रदेश में एक ओर भाजपा सरकार गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाकर विकास के दावे करते नहीं थकती है. वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आते हैं.
हम बात कर रहे है बलरामपुर जिले की, जहां राजपुर-बरियों-धौरपुर मुख्य मार्ग वर्षों से जर्जर होने के कारण भाजपाईयों ने ही ग्रामवासियों के साथ मिलकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इस सड़क को बनाने के लिए सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मेन सड़क पर टायर जला कर डेढ़ घन्टा चक्का जाम कर धरना दिया गया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद शांडिल्य और सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता ने ने बताया कि बरियों-धौरपुर मार्ग पर आए दिन क्रशर वाले ओवर लोडेड ट्रक चलने के कारण सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. सड़क पूरी तरह उखड़ कर बर्बाद हो गई है. एक सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण कार्य चालू नहीं किया गया, तो एनएच पर चक्काजाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ व नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और उन्होेंने एक सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण प्रारम्भ कराए जाने का आश्वासन दिया. उसके बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त करा दिया. इस दौरान ग्रामवासियों ने कलेक्टर के नाम पीडब्लूडी एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा.