नेहा केसरवानी, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यूपीए सरकार बनाम एनडीए सरकार के ट्वीट पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो भी आंकड़े दिए हो. मैं दुनिया की बात नहीं करता, भूपेश बघेल को भिलाई का IIT परिसर, रायपुर से उनके विधानसभा क्षेत्र में जा रही भारतमाला, नया रायपुर में IIIT को देखना चाहिए. कहीं भी लेवी वसूली नहीं हो रही है, कहीं पर खनिज चोरी नहीं हो रही है. एक माइलस्टोन बता दें, जिसे 5 साल के इतिहास में रखा जाए. इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने UPA और NDA सरकार के कार्यकाल की तुलना की, कहा- अमृत काल में देश के कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य है…

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने शराब में कोरोना टैक्स लगाने के मामले में कहा कि बीमारी के नाम पर टैक्स लगाना सरकार की डकैती है. 10 महीने से (हाईकोर्ट में) जवाब नहीं दे सके और फिर समय लिए हैं, उसके बाद भी जवाब नहीं दे सकेंगे. चोरी को कैसे दिखा देंगे कि हमने चोरी की है. बीमारी के नाम से टैक्स लगाते हैं, और भ्रष्टाचार करते हैं. धान खरीदी में भी उत्तर नहीं दे रहे हैं.

विधायक अंबिका सिंहदेव के पति के सोशल मीडिया में अपनी पत्नी से सक्रिय राजनीति छोड़ने की बात पर अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण सिंहदेव परिवार के बारे में क्या है ये सबको पता है. जनता से वादा करके आये हैं, ऐसे माहौल में कोई आदमी काम नहीं कर पाएगा. कांग्रेस की राजनीति से पूरे सिंहदेव परिवार की उपेक्षा है. अंबिका सिंहदेव राजघराने परिवार से आती हैं, उनके पति एकेडमिक आदमी हैं. वह लोग वैसे नहीं हैं. शालीन लोग हैं, अपमानित महसूस कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : आंध्रप्रदेश की नई राजधानी होगी विशाखापट्टनम, जानिए इतिहास और सैलानियों के लिए क्यों है खास…

वहीं रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन का कोई व्यापक राजनीतिक दृष्टि नहीं है. कांग्रेस के पास एक ही ATM है वो छत्तीसगढ़ सरकार. अब हिमाचल छोटा राज्य है. इनको लग रहा है कि हजार, दो हजार करोड़ खर्च करने से छत्तीसगढ़ में चुनाव का माहौल बन जाएगा. करना तो कुछ है नहीं, कार्यकर्ता रिचार्ज हो जाएंगे. इसका उद्देश्य जो संसाधन दे सकता है, वहां पर इसका आयोजन होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक