रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-फरोख्त मामले में भाजपा नेता जगदीश बंसल को आज गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने गिरफ़्तारी के बाद पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में एसडीएम के द्वारा साजिश रचने का आरोप लगाया है. फ़िलहाल सक्ती के भाजपा नेता और स्टाम्प वेंडर जगदीश बंसल को गिरफ़्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि विगत 8 फरवरी को सक्ती थाना में तहसीलदार ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. तहसीलदार ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि सक्ती निवासी जगदीश बंसल, नत्थूराम सतनामी और मौजेलाल सतनामी ने मिलीभगत कर शासन को 2 लाख 20 हजार रूपये का चूना लगाया है. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर तीनों आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई थी. आज सुबह ही भाजपा नेता जगदीश बंसल को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. अभी दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

इधर गिरफ़्तारी के बाद जगदीश बंसल ने कहा कि सक्ती एसडीएम अपने पद का दुरूपयोग कर रहा है. उसे व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते साजिश रचते हुए फंसा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस उन्हें अवैधानिक तरीके से सुबह साढ़े 5 बजे घर घुसकर गिरफ्तार की है. आपको बता दें कि जगदीश बंसल चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. इसके साथ ही भाजपा के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के ब्लॉक संयोजक भी हैं. सक्ती थाना प्रभारी एमपी टंडन ने बताया कि मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है.