अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर कई दावेदार नाराज हैं। दूसरे दलों में जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में भाजपा नेता सुरेंद्र जैन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी नेता ने हरदा प्रत्याशी कमल पटेल को टिकट देने की वजह से अपना इस्तीफा दे दिया और उन पर गंभीर आरोप लगाए।सुरेंद्र जैन इस दौरान फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के लिए मैंने जान की बाजी लगा दी उन्होंने मेरे नेता तक का सम्मान नहीं किया। उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया उस नंद कुमार चौहान के नाम का शिलालेख नाली में पटक दिया। सुरेंद्र जैन का आरोप है कि BJP पार्टी सिर्फ परिवार वाद चला रही है। BJP पार्टी BJP न रहकर कमल पटेल की पार्टी हो गई है। कांग्रेस में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाने का मेरा कोई विषय नहीं है। और चुनाव लड़ने का भी कोई विषय नहीं है। 

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  सुरेंद्र जैन ने बीजेपी से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि कमल पटेल को किस आधार पर टिकट दी पता नहीं। उसके बाद भी इतना अहंकार। मेरे खानदान और मेरे खून को गद्दार कह देना। इससे मेरा दिल आहत है। जिले में नकली कृषि की दवाइयां बिक रही है। किसानों की फसल खराब हो रही है। लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है क्योंकि संरक्षण में सब चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नंदकुमार चौहान जिन्होंने BJP कार्यालय की नींव रखी उसे नाली में पटक दिया सिर्फ इसलिए क्योंकि वे दुनिया में नहीं है।

दिग्विजय के CM हाउस में कन्या पूजन को नौटंकी बताने पर शिवराज ने दिया जवाबः बोले- टंचमाल और आइटम कहने वाले कभी बहन बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते

उन्होंने कमल पटेल पर आरोप लगाते हुए युवाओं के नशाखोरी के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि जगह-जगह सट्टा लिखा जा रहा है, शराब बेची जा रही है, नशा खोरी हो रहा है। मैंने पार्टी के अंदर इसका मुखर विरोध किया है। कमल पटेल को फोन कर कहा कि मेरे हरदा के युवाओं, मजदूरों। किसानों को बचा लो। बड़े महानगरों का नशा वो हरदा में बिक रहा है। SP के बदलते ही क्विंटल भर गांजा पकड़ा गया, ड्रग्स पकडे गए लेकिन उन्होंने  मेरी नहीं सुनी और इसे जारी रखा।