सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल में धर्म और पूजा-पाठ को लेकर जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह के सीएम हाउस में कन्या पूजन को नौटंकी बताने वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करारा जवाब दिया है। शिवराज ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा- यह आपकी घटिया सोच है। मैं बेटियों की पूजा करता हूं और करता रहूंगा, यह मेरे लिए भावनात्मक विषय है। मन दुखी और पीड़ित है

बेटियों की पूजा सनातन का संस्कार है। दिग्विजय सिंह उसे नाटक-नौटंकी कह रहे हैं। सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते दिग्विजय इतने निचले स्तर पर पहुंच गये कि उन्हें बेटियों के सम्मान से भी तकलीफ होने लगी हैं। पूरा देश बेटियों का भंडारा कर रहा है, उनकी पूजा कर रहा है- क्या यह नौटंकी है? मैंने भी बेटियों की पूजा की, मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूँ। लेकिन दिग्विजय जी, आप बेटियों की पूजा को नाटक नौटंकी कहते हैं। आप जैसी घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और सम्मान सहन नहीं कर पाते। मैं बेटियों और बहनों की पूजा करता रहूंगा, जिससे समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच और सम्मान बढ़े।

Read more- BIG BREAKING: निशा बांगरे के चुनाव लड़ने का रास्ता क्लियर, सरकार ने इस्तीफा किया मंजूर, कांग्रेस से इलेक्शन लड़ने की चर्चा

बहनों की पूजा के लिये नैतिक साहस चाहिए और ये वही कर सकता है जिसमें भारतीय संस्कार हों। *बहन-बेटियों को टंचमाल और आइटम* कहने वाले कभी बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते। मल्लिकार्जुन खडगे जी और सोनिया जी जवाब दें क्या वे भारत में बेटियों की पूजा के खिलाफ हैं? कांग्रेस अपना स्टैंड साफ करें क्या वो बहन,बेटियों की पूजा के खिलाफ है?*दिग्विजय जी आप सनातन और शिवराज का विरोध करते करते इतने निचले स्तर तक उतर आये मुझे कहते हुए बहुत पीड़ा और दुख भी है। मैं पूजा करता हूं और करता रहूंगा, और आपके जैसी घटिया सोच को बदल के रहूंगा।

Read more- इन सीटों पर कांग्रेस बदल सकती है उम्मीदवारः टिकट को लेकर मचे कलह के बाद आलाकमान कर रहा मंथन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus