रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench ) के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला (historical Bhojshala of Dhar ) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI ) विभाग का सर्वे मंगलवार को 40वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के 10 अधिकारियों की टीम 25 मजदूरों के साथ सुबह आठ बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और शाम पांच बजे बाहर आई। यहां टीम ने आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से करीब नौ घंटे सर्वे का काम किया। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे।

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश: अपाहिज के साथ मिलकर करते थे चोरी, 8 बाइक बरामद

आज मंगलवार का दिन होने से टीम ने गर्भगृह के पीछे की ओर काम किया। दरअसल हिंदू श्रद्धालु भोजशाला में हनुमान चालीसा का पाठ करने जाते हैं, इसी के तहत 11 बजे भोजशाला खाली होने के बाद दोपहर में परिसर के अंदर सर्वे जारी रहा। आज चूंकि अधिकारी कम थे, इसलिए सर्वे की गति कम थी। खुदाई का काम जारी रहा, वहीं आज भी भोजशाला में पश्चिम क्षेत्र में लेवलिंग की गई।

Congress को HC से बड़ा झटका: मोती सिंह की याचिका खारिज, Indore से लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने लगाई थी पिटीशन

वहीं इधर उत्तर दक्षिण दिशा की ओर काम बंद था और आज दरगाह परिसर में भी काम नहीं हुआ। बीते सोमवार को सर्वे के दौरान दक्षिण-पश्चिम के कोने में एक नया पॉइंट चालू किया गया था, उस पर आज भी लेवलिंग का काम किया गया। वहीं जानकारी सामने आई है कि इस हफ्ते जीआरएस मशीन पहले सप्ताह में पहुंचने की संभावना है, जिससे सर्वे के काम और तेजी आएगी। बता दें कि पूरा मामला धार जिले में स्थित 11वीं शताब्दी के बने भोजशाला इमारत को लेकर शुरू हुआ, जिसमें हिन्दू पक्ष इसे अपने धर्म से जोड़कर दावे करता है तो वहीं मुस्लिम पक्ष इसे कमाल मौला मस्जिद बता रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H