पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा, बीजेपी नेता कुलदीप नैलवाल(Kuldeep Nailwal) यमुना किनारे मछलियों को दाना खिला रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर बचाव कार्य शुरू न होने के कारण हादसा टल नहीं सका। वहीं, इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। AAP नेताओं का कहना है कि यमुना किनारे सुरक्षा और बचाव इंतजाम न होने से लगातार खतरे बने रहते हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में गंभीर कदम नहीं उठा रही।
बीजेपी नेता कुलदीप नैलवाल की यमुना में डूबकर मौत पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और उनकी सरकार पर कड़ा हमला बोला है। AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि महरौली में जिस वक्त सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा नौका यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान यमुना में बीजेपी मंडल प्रभारी कुलदीप नैलवाल डूब गए। उनका आरोप है कि इस दौरान एनडीआरएफ (NDRF) ने नैलवाल को बचाने या खोजने की कोशिश करने के बजाय सीएम की आगवानी में ही व्यस्त रही। सौरभ भारद्वाज ने सीएम से सीधा सवाल किया—”क्या सीएम की फोटो-ऑप एक आदमी की जान से बड़ी है?”
आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब सोशल मीडिया पर दो वीडियो साझा किए हैं। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि एक वीडियो में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ यमुना में नौका यात्रा करती हुईं दिखाई दे रही हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में ग्रामीण नज़र आ रहे हैं जो बीजेपी नेता के डूबने की सूचना के बाद यमुना किनारे इकट्ठा हुए। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जहां मंत्री प्रवेश वर्मा फोटो-ऑप कर रहे थे, उसी महरौली इलाके में बीजेपी नेता की लाश तक नहीं मिल सकी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यमुना का प्रदूषण कम ही नहीं हुआ तो आखिर इस तरह का इवेंट करने की क्या जरूरत थी।
AAP के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया—”क्या सीएम का काम सिर्फ वीडियो बनाना ही रह गया है? पूरा दिन रील बनाने वाली सीएम फाइल कब देखती हैं?” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रोज झाड़ू लगाकर वीडियो बनाती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि दिल्ली में जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है। भारद्वाज ने कहा कि सरकार दिखावे पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जबकि शहर की बुनियादी समस्याओं पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा।
AAP विधायक का CM पर हमला
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा ने भी यमुना में बीजेपी नेता कुलदीप नैलवाल की मौत को लेकर दिल्ली सरकार पर तीखा हमला किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि यमुना घाट पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान मंडल प्रभारी कुलदीप नैलवाल डूब गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी समय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उसी घाट से नौका यात्रा कर रही थीं, लेकिन NDRF की टीम मुख्यमंत्री की अगवानी में व्यस्त रही और डूबते व्यक्ति को बचाने कोई नहीं पहुंचा।
‘सरकार के लिए जनसेवा नहीं, दिखावा प्राथमिकता है’
झा ने कहा कि छह घंटे तक इंतजार के बाद भी सरकारी मदद नहीं आई और अंततः परिवार को पैसे देकर निजी गोताखोरों से शव बाहर निकलवाना पड़ा। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा और स्वागत में तैनात टीमें जनता को बचाने की बजाय फोटो-ऑप में लगी रहें, तो आम आदमी की जान की क्या कीमत रह जाती है। यह घटना स्पष्ट रूप से दिखाती है कि इस सरकार के लिए जनसेवा नहीं, बल्कि दिखावा प्राथमिकता बन चुका है। उन्होंने सरकार से जवाब मांगते हुए कहा, “क्या मुख्यमंत्री की अगवानी एक व्यक्ति की जान से ज्यादा कीमती थी?”
यमुना में बीजेपी नेता कुलदीप नैलवाल के डूबने की घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें मौके पर मौजूद एक शख्स ने लापरवाही की आलोचना की। शख्स ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नदी में डूब रहा हो, तो क्या बचाने के लिए सीढ़ी लाते हैं? क्या सिर्फ कच्छा पहने गोताखोर बिना उपकरण के कूद पड़ते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि कुलदीप नैलवाल की बॉडी सर्च ऑपरेशन के नाम पर मजाक बना दिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे डूबने की खबर मिली, लेकिन 11 बजे तक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ प्रशिक्षित गोताखोर नहीं पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और चली गई, और नदी पर केवल एक नाव घूम रही थी, जिससे डूबे व्यक्ति को ढूंढने का कोई फायदा नहीं हुआ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक