बेमेतरा. साजा विधानसभा थान खम्हरिया क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता बसंत अग्रवाल को अनुशासनहीनता के चलते भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की ओर जारी निष्कासन आदेश में बताया गया है कि बसंत अग्रवाल के खिलाफ लगातार मिल रही अनुशासनहीनता की शिकायतों में उनके कृत्यों के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी.

जिसके कारण प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा तत्काल प्रभाव से बसंत अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया गया है. बसंत अग्रवाल के पार्टी के निष्कासन के बाद उनके कार्यकर्ताओं में मायूशी छायी हुई है. बता दें की एक सभा के दौरान बसंत ने स्थानीय विधायक लाभचंद बाफना से खुलकर बहस की थी. जिसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था.

इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता अखिलेश जायसवाल ने जब बंसत अग्रवाल से फोन पर बात की तो उन्होंने ने कहा कि भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा ही करती है. भाजपा सिर्फ बसंत अग्रवाल के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है बाकी विधानसभा के कार्यकर्ता विरोध करने आए तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. उन्होंने कहा कि भाजपा को आने वाले समय में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.

आगे बसंत ने कहा कि हमें साजा विधानसभा से स्थानीय उम्मीदवार चाहिए, भाजपा यदि स्थानीय प्रत्याशी नहीं देती है वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. अपने 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल कर जीत दर्ज करने का दावा किया है.