रीवा। रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत नौढिया में आधा दर्जन बदमाशों ने धारदार हथियार से भाजपा नेता की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और घटना से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किये।
बताया जा रहा है कि नरिया गांव के निवासी सुरेंद्र तिवारी भारतीय जनता पार्टी में ग्राम संयोजक के पद पर थे और गुरुवार की देर शाम वे घर से मंदिर जाने को निकले थे तभी अचानक रास्ते में तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। घटना देख आसपास के लोग जब दौड़े, तो बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने भाजपा नेता को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस की टीम को लगी तो तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले में 5 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है। शुक्रवार को एसपी राकेश सिंह के अलावा एफएसएल की टीम भी गांव पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया।