दिनेश शर्मा, सागर। भाजपा विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (Former Protem Speaker Rameshwar Sharma)के बाद भाजपा के एक और नेता ने कांग्रेसियों का घुटना तोड़ने की धमकी दी है। नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) के भतेजे और भाजपा नेता लखन ठाकुर (BJP leader Lakhan Thakur) ने कांग्रेसियों को घुटने तोड़ने की धमकी दी है। वाीडियो 28 अक्टूबर का बताया जा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है। 

https://www.youtube.com/watch?v=7th03PxCZwU

इसे भी पढ़ेः BJP नेता को थप्पड़ मारने वाली SDM ने रचाई शादी, जानिए कौन है थप्पड़ मार IAS प्रिया वर्मा के सपनों का राजकुमार, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें

दरअसल नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतेजे और भाजपा नेता लखन ठाकुर खुरई विधानसभा की बांदरी गांव में लोक सेवा केंद्र (Public Service Center) का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों को घुटने तोड़ने की धमकी दे डाली।

इसे भी पढ़ेः हमीदिया हादसे में शिवराज सरकार को नोटिस, बच्चों की मौत मामले में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सालूजा (Congress Media Coordinator Narendra Saluja) ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि- रामेश्वर शर्मा के कांग्रेसियो के घुटने तोड़ देने की धमकी के बाद अब मंत्री भूपेन्द्र सिंह के भतीजे लखन भैया कांग्रेसियों को निपटाने की खुली धमकी दे रहे है….
सत्ता का नशा , खुली गुंडागर्दी…

इसे भी पढ़ेः शिवराज कैबिनेट की बैठक आजः बच्चियों से रेप पर फांसी का विधेयक वापस लेने के प्रस्ताव पर होगी चर्चा, 6 नए मेडिकल कॉलेज के लिए जारी होंगे डेढ़ हजार करोड़ रुपए