दिल्ली। भाजपा नेता कोरोना संकट के दौरान अपने जहरीले बयानों से देश और समाज का सौहार्द बिगाड़ने में लगे हैं। अब एक भाजपा विधायक ने जहरीला बयान देकर समाज में आग लगाने का काम किया है।
उत्तर प्रदेश की बरहज विधान सभा सीट के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने एक विवादित बयान देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। उनके बयान का वीडियो वायरल हो गया है। कोरोना महामारी के संकट काल में उनका वीडियो वायरल होने के बाद लोग नेता जी की जमकर फजीहत कर रहे हैं। वीडियों में विधायक जी अपने समर्थकों से मुस्लिम समुदाय के सब्जी विक्रेताओं से सब्जी न लेने की बात कह रहे हैं। इसके बाद वायरल वीडियो को लेकर लोग पुलिस से विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, भाजपा के होनहार विधायक अपने काम के लिए कम और अपने विवादित बयानों को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति मियां से सब्जी नहीं खरीदेगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक जी लोगों के निशाने पर आ गए। अब मामले में दबाव बढ़ता देख भाजपा ने विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। देखना ये है कि पार्टी इन पर कोई कार्रवाई करती है या फिर खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा कर देती है।