दिल्ली. यूपी के देवबंद में भाजपा के एक नेता जी ने लोगों को धनतेरस पर बर्तनों के बजाय लोहे से बनी तलवारें खरीदने को कहा है. इसके बाद लोगों ने नेता जी के साथ बाजपा को भी निशाने पर ले लिया है.

दरअसल धनतेरस पर लोग बर्तन या धातु से बनी चीजें खरीदते हैं. देवबंद नगर के भाजपा अध्यक्ष गजराज राणा ने कहा, अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आने वाला है. हमें भरोसा है कि यह राम मंदिर के पक्ष में होगा. इससे माहौल बिगड़ सकता है इसलिए लोगों को सोने के जेवर और चांदी के बर्तनों के बजाय लोहे की तलवारें खरीदना ज्यादा सही होगा. जरूरत के समय में ये तलवारें हमारी रक्षा करने में काम आएंगी.

राणा के बयान के बाद लोगों ने उनको जमकर निशाने पर लिया औऱ उनके साथ ही भाजपा को खूब खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद भाजपा ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया. उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा, भाजपा इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करती है.